धमतरी : काउंसिलिंग सह पंजीयन 8 सितम्बर को

धमतरी : काउंसिलिंग सह पंजीयन 8 सितम्बर को

धमतरी : काउंसिलिंग सह पंजीयन 8 सितम्बर को
 
   धमतरी, 03 सितम्बर 2025/

राज्य शासन द्वारा जल जीवन मिशन के तहत जिले के प्रत्येक पंचायतों में नल-जल मित्र कार्यक्रम के तहत चिन्हित पात्र युवाओं को बहु-कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए प्रदेश के सभी लाईवलीहुड कॉलेजों के माध्यम से मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत जल वितरण संचालक कोर्स में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कलेक्टर सह अध्यक्ष श्री अबिनाश मिश्रा ने धमतरी जिले के सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित कि है कि वे अपने जनपद क्षेत्र से पंचायतों में नल-जल मित्र कार्यक्रम के तहत चिन्हित पात्र ऐसे युवाओं, जिनका अब तक प्रशिक्षण नहीं हुआ है, उन्हें आगामी 8 सितम्बर को सुबह 10 बजे लाईवलीहुड कॉलेज में काउंसिलिंग सह पंजीयन के लिए उपस्थत कराना सुनिश्चित करें, ताकि शासन की मंशानुरूप जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में चयनित नल-जल मित्रों को जल्द से जल्द प्रशिक्षण शुरू किया जा सके।