मेहर जन कल्याण समिति का टीचर्स-स्टूडेंट मीट 2025 संपन्न

मेहर जन कल्याण समिति का टीचर्स-स्टूडेंट मीट 2025 संपन्न

मेहर जन कल्याण समिति का टीचर्स-स्टूडेंट मीट 2025 संपन्न

मेहर जन कल्याण समिति का टीचर्स-स्टूडेंट मीट 2025 संपन्न

रायपुर, 01 सितंबर 2025/

मेहर समाज जन कल्याण समिति, रायपुर द्वारा संचालित नि:शुल्क कोचिंग सेंटर में अध्यापन करने वाले शिक्षकों और सफलता प्राप्त करने वाले छात्रों का सम्मान एवं मिलन समारोह रविवार  को होटल गिरिराज, स्टेशन रोड, फाफाडीह चौक, रायपुर में संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम दोपहर 1 से 5 बजे तक आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की जानकारी समिति के कार्यकारी अध्यक्ष श्री कमल मिर्झा और सचिव श्री रविशंकर दीक्षित ने दी। उन्होंने बताया कि संस्था वर्ष 2020 से मेहर समाज के शैक्षिक और सामाजिक उत्थान के लिए कार्यरत है। पिछले पाँच वर्षों से संस्था द्वारा शासकीय सेवाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को नि:शुल्क कोचिंग उपलब्ध कराई जा रही है, जिसके परिणामस्वरूप अब तक सैकड़ों छात्र लाभान्वित हो चुके हैं और दर्जनों ने विभिन्न शासकीय सेवाओं में पद प्राप्त किया है। इस आयोजन का उद्देश्य सफल प्रतिभागियों के अनुभवों से अन्य युवाओं को प्रेरित करना था।

समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी और छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध अभिनेता श्री बलराज पाठक रहे। विशिष्ट अतिथियों में मेजर डॉ. एच. के. एस. गजेन्द्र, डॉ. सी. आर. रात्रे (तकनीकी अधिकारी, भूगोल विभाग, पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर), राज्यपाल सम्मानित शिक्षक श्री शैलेंद्र नायक, तहसीलदार श्री चंद्रशेखर मंडई तथा श्री दिलीप चेलक शामिल थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री कमल मिर्झा ने की। इसकी शुरुआत संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के स्मरण और श्री वेद सोनवानी के बांसुरी वादन से राज्यगीत प्रस्तुति के साथ हुई। समिति की उपलब्धियों का विवरण श्री शिवा लहरी ने प्रस्तुत किया। संचालन श्री अजय लहरी ने किया और धन्यवाद ज्ञापन समिति के सचिव श्री रविशंकर दीक्षित ने दिया।

समिति के अध्यक्ष डॉ. जितेंद्र कुमार रात्रे और श्री महेश लहरे ऑनलाइन माध्यम से जुड़े। विशेष तौर पर उपस्थित अतिथियों में श्री पुष्पेंद्र गजेंद्र, डॉ. उमेश मिर्झा (मेडिकल ऑफिसर) और डॉ. अंजलि मिर्झा शामिल थीं।

इस अवसर पर समिति के पदाधिकारी व सदस्यगण श्री मुकुंद गजेंद्र, श्री ललित शिवारे, श्री वेद सोनवानी, श्री भूषण दक्षिणे, शिक्षकों में श्री संदीप लहरी, श्री चंद्रकांत कारके, श्री नीरज शिवारे, श्री कुलदीप सोनवानी और लाभार्थियों में कु. नीलम मिर्झा, लता रावते, संजय लहरी सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।