प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना से घर-घर जगमगाई रोशनी
प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना से घर-घर जगमगाई रोशनी

धमतरी के दीपक जैन बने आत्मनिर्भर ऊर्जा उपभोक्ता, हर माह 10 हजार से अधिक की बचत
रायपुर, 7 सितम्बर 2025
प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना ने आम जनजीवन में नई ऊर्जा और समृद्धि का संचार किया है। यह महत्वाकांक्षी योजना न केवल ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में क्रांतिकारी कदम साबित हो रही है, बल्कि आम लोगों को आर्थिक रूप से सशक्त भी बना रही है।
धमतरी के व्यवसायी श्री दीपक जैन इस योजना का प्रेरणादायी उदाहरण हैं। पहले उनके घर का बिजली बिल प्रतिमाह 10 से 15 हजार रुपये तक आता था, लेकिन अब छत पर 5 किलोवॉट का सौर ऊर्जा सिस्टम स्थापित करने के बाद उनका बिल घटकर मात्र 3 से 4 हजार रुपये रह गया है। इस तरह उन्हें हर महीने 10 हजार रुपये से अधिक की सीधी बचत हो रही है, जिससे वे अपने परिवार की जरूरतों और भविष्य की योजनाओं को बेहतर ढंग से पूरा कर पा रहे हैं।
श्री जैन ने बताया कि उन्हें योजना की जानकारी समाचार पत्रों से मिली थी। त्वरित निर्णय लेते हुए उन्होंने सोलर सिस्टम लगवाया, जिस पर केंद्र सरकार से 78 हजार रुपये की सब्सिडी प्राप्त हुई। साथ ही राज्य सरकार की ओर से 30 हजार रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी भी शीघ्र मिलने वाली है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना ने न केवल मेरी ऊर्जा जरूरतों को पूरा किया है, बल्कि मुझे आत्मनिर्भर भी बनाया है। अब मैं बिजली उपभोक्ता ही नहीं, बल्कि उत्पादक भी बन गया हूँ। भविष्य में अतिरिक्त बिजली ग्रिड में बेचकर और भी लाभ कमाऊँगा।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार जताते हुए श्री जैन ने कहा कि यह योजना ऊर्जा सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण और आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल है। उन्होंने जिले के अन्य उपभोक्ताओं से भी अपील की कि वे इस योजना से जुड़कर दीर्घकालीन लाभ उठाएँ।
जिले में योजना के क्रियान्वयन को गति देने के लिए जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में लगातार शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। बीते माह धमतरी में आयोजित शिविरों में 56 पंजीकरण हुए, जिनमें से 139 परिवारों के घरों में सोलर सिस्टम लगाए जा चुके हैं, जबकि 14 अन्य परिवारों में स्थापना की प्रक्रिया जारी है। प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना से यह साबित हो रहा है कि आने वाले समय में हर घर ऊर्जा सम्पन्न, पर्यावरण अनुकूल और आर्थिक रूप से मजबूत बन सकेगा।