बलरामपुर : कलेक्टर की उपस्थिति में बाढ़ परिदृश्य पर टेबल टॉप बैठक आयोजित

बलरामपुर : कलेक्टर की उपस्थिति में बाढ़ परिदृश्य पर टेबल टॉप बैठक आयोजित

बलरामपुर : कलेक्टर की उपस्थिति में बाढ़ परिदृश्य पर टेबल टॉप बैठक आयोजित
 
बलरामपुर, 02 सितंबर 2025


कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा की उपस्थिति में संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में बाढ़ परिदृश्य पर टेबल टॉप की बैठक आयोजित की गई। एनडीआरएफ उप कमांडेंट श्री पवन कुमार जोशी ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि आपदा की स्थिति में किस प्रकार त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए जन-धन की हानि से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि मॉक अभ्यास से आपसी समन्वय को और मजबूत करने का अवसर मिलता है, जिससे विषम परिस्थितियों में बचाव एवं राहत कार्य कुशलता से किया जा सकेगा।
उल्लेखनीय है कि भारत सरकार द्वारा बाढ़, प्राकृतिक आपदाओं से निपटान के लिए मॉक अभ्यास किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत जिले में भी कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा के मार्गदर्शन में तातापानी में 3 सितंबर को प्रातः 11 बजे से मॉक अभ्यास आयोजित किया गया है। जिसमें प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के गुण सिखाए जाएंगे और अभ्यास कराया जाएगा। जिसमें एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, छात्र छात्राएं, अधिकारी कर्मचारी शामिल होंगे।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विश्व दीपक त्रिपाठी, नोडल अधिकारी श्री आर.एन. पाण्डेय, आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे।
क्रमांक/1030/2025