राजनांदगांव जिले में उर्वरक विक्रेता संस्थानों की सघन जांच जारी
राजनांदगांव जिले में उर्वरक विक्रेता संस्थानों की सघन जांच जारी

सिन्हा कृषि केंद्र डोंगरगढ़ को अनियमितता के कारण नोटिस जारी, रिकार्ड जब्त
रायपुर, 08 सितम्बर 2025
कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के निर्देशानुसार राजनांदगांव जिले में खाद वितरण व्यवस्था पर सतत निगरानी और उर्वरक विक्रेता संस्थानों की जांच-पड़ताल की जा रही है। इसी कड़ी में डोंगरगढ़ विकासखंड के सिन्हा कृषि केंद्र में अनियमितता की शिकायत मिलने पर कृषि विभाग द्वारा की गई जांच में संचालक द्वारा संतोषजनक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने पर नोटिस जारी करने के साथ ही उक्त संस्थान की पंजियों को जब्त किया गया।
कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में किसानों को समय पर यूरिया और डीएपी खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु कंपनियों से समन्वय कर लगातार आपूर्ति और भंडारण की व्यवस्था की जा रही है। जिले में खरीफ सीजन के दौरान धान की फसल गभोट अवस्था में है, ऐसे में खाद की उपलब्धता को सर्वाेच्च प्राथमिकता दी गई है।
उप संचालक कृषि श्री टीकम सिंह ठाकुर ने बताया कि राजनांदगांव रेक पॉइंट सहित रायपुर, तिल्दा और बालोद रेक पॉइंट से निरंतर यूरिया एवं डीएपी खाद की आपूर्ति की जा रही है। प्राप्त खाद को सीधे डबल लॉक केंद्रों के माध्यम से समितियों में भंडारित कराया जा रहा है। हाल ही में डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम अर्जुनी में श्रीराम कृषि केंद्र के माध्यम से 70 किसानों को शासन द्वारा निर्धारित दर 266 रुपए 50 पैसे प्रति बोरी पर 70 बोरी यूरिया खाद का वितरण किया गया।
इस वर्ष राजनांदगांव जिले में खरीफ फसलों के लिए 20,500 मीट्रिक टन यूरिया खाद भंडारण का लक्ष्य रखा गया था, जिसके विरुद्ध अब तक 16,300 मीट्रिक टन की आपूर्ति हो चुकी है। इसी प्रकार 5,000 मीट्रिक टन के लक्ष्य की तुलना में 7,000 मीट्रिक टन डीएपी खाद किसानों को वितरित किया जा चुका है। इसके अलावा, 12,000 बोतल नैनो यूरिया और 10,000 बोतल नैनो डीएपी का भंडारण किया गया, जिनमें से 7,000 बोतल का वितरण किसानों को किया गया है।