गेरसा बांध क्षतिग्रस्त होने की सूचना पर कलेक्टर, एसपी एवं जिला पंचायत सीईओ पहुंचे मौके पर

गेरसा बांध क्षतिग्रस्त होने की सूचना पर कलेक्टर, एसपी एवं जिला पंचायत सीईओ पहुंचे मौके पर

जानदृमाल की सुरक्षा, फसल क्षति सर्वे एवं किसानों को मुआवजा दिलाने के दिए निर्देश

अम्बिकापुर 06 सितम्बर 2025

सरगुजा जिले के लुंड्रा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत गेरसा स्थित गेरसा बांध शनिवार 6 सितंबर की सुबह लगभग 10 बजे क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना मिलते ही कलेक्टर श्री विलास भोसकर , पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल एवं जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कुमार अग्रवाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने ने बांध के क्षतिग्रस्त हिस्से का निरीक्षण कर तत्काल स्थिति का जायजा लिया।
कलेक्टर श्री भोसकर ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि बांध के क्षतिग्रस्त हिस्से की तत्काल बैरिकेडिंग कर क्षेत्र को सुरक्षित बनाया जाए।

प्रभावित गांवों में मुनादी कराकर ग्रामीणों को सतर्क किया जाए, ताकि जानदृमाल की हानि न हो। प्रभावित किसानों की फसल क्षति का त्वरित सर्वे कर मुआवजा भुगतान की कार्यवाही शीघ्र प्रारंभ की जाए। प्रभावित क्षेत्र में मछली पकड़ने की गतिविधियों पर तत्काल रोक लगाई जाए। बांध की तकनीकी जांच कर मरम्मत एवं सुरक्षा के लिए आवश्यक कंक्रीटिंग और कटिंग कार्य की विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जाए।

कलेक्टर ने ग्रामीणों से रूबरू हुए और आश्वस्त किया कि शासन-प्रशासन उनकी हर संभव मदद करेगा और किसानों को हुए नुकसान की भरपाई प्राथमिकता से की जाएगी।
गौरतलब है कि गेरसा बांध वर्ष 1990 में निर्मित एक लघु सिंचाई योजना है, जिससे लगभग 142 हेक्टेयर क्षेत्र में खरीफ एवं रबी फसलों की सिंचाई होती है। बांध की अधिकतम ऊँचाई लगभग 24 मीटर है तथा इसका कैचमेंट क्षेत्रफल 1.95 वर्ग किलोमीटर है। जलभराव की क्षमता 0.96 एमसीएम है। घटना के समय बांध में लगभग 0.15 एमसीएम पानी भरा हुआ था। प्रारंभिक निरीक्षण में पाया गया कि दाईं फ्लैंक की लगभग 25द-30 मीटर लंबाई क्षतिग्रस्त हो गई है, जिससे जल का रिसाव जारी है।

इस निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री विनय अग्रवाल, एसडीएम श्री जे.यू. शतरंज, राज्य बांध सुरक्षा संगठन रायपुर से मुख्य अभियंता श्री अरुण बाडियें, जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री अशोक निरंजन सहित अन्य अधिकारीदृकर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।